ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

सैफई में जन्मे मुलायम का इस गांव से है गहरा नाता….

0

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। नेता जी के स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पुत्र अखिलेश यादव भले ही मेडिकल बुलेटिन जारी कर सपा कार्यकर्ताओं को सांत्वना दिला रहे हो, लेकिन अपने नेता के लिए लोग जगह-जगह पूजा अर्चना व दुआएं मांग रहे हैं। अगर मुलायम सिंह की जीवन परिचय की बात करें तो सपा संस्थापक का पूरा परिवार इटावा के सैफई से पहले फिरोजाबाद जिले के गांव इटोली में रहता था। नेताजी के बाबा मेवाराम सैफई जाकर रहने लगे और फिर वहीं मुलायम सिंह यादव के बाकी चाचा और पिताजी सुघर सिंह का जन्म हुआ।

मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक, फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ…..

उसके बाद मुलायम का जन्म सैफई में हुआ। वे अपने मित्रों के साथ इटोली गांव से पैदल उस समय शिकोहाबाद स्थित आदर्श कृष्ण कॉलेज में पढ़ाई करने आते थे। मुलायम सिंह गांव के युवकों के साथ पशु चराने भी जाते थे. उन्होंने गांव में रहकर कुश्ती भी लड़ी। वहीं अगर मुलायम सिंह यादव के खाने की पसंद की बात करें तो उन्हें खाने में सबसे ज्यादा मक्के की रोटी और चना का साग पसंद था। ये बात उनकी रिश्ते में लगने वाली भाभी ने कही। उन्होंने कहा वो बड़े चाव से साग-रोटी खाते थे।

अधिकारियों को देना पड़ता है हिसाब…रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.