यूपी में बेमौसम बारिश बनी आफत, फसलों को भारी नुकसान….
उत्तर प्रदेश : देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ली है। यूपी-बिहार और उत्तराखंड (UP Weather Update) समेत 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट (Heavy Rainfall Alert in UP) जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, यूपी-उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Alert) में अगले दो से तीन दिन तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, मानसून और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बरसात हो रही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60 मिमी बारिश हुई। भारी बारिश होने से तापमान में भी बड़ी गिरावट हुई। गुरुवार को भी यूपी के अगल-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
सैफई में जन्मे मुलायम का इस गांव से है गहरा नाता….
मौसम विभाग ने यूपी के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी समेत पश्चिम यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई है। डीएम के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने आदेश जारी किया है। वहीं, रायबरेली में कल से हो रही बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है।
मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक, फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ…..