ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वकीलों की फौज के साथ बॉबी कटारिया ने कोर्ट में किया सरेंडर….

0

देहरादून: देहरादून में सड़क पर खुलेआम कुर्सी पर बैठकर शराब पीने और पुलिस को धमकाने के मामले में फरार चल रहे यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby kataria) ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बॉबी कटारिया पुलिस को चकमा देकर दिल्ली से आए वकीलों की फौज के साथ देहरादून की कोर्ट पहुंच गया। देहरादून कोर्ट ने दूसरी बार बी वारंट जारी किया। इसके बावजूद बॉबी तय तारीख पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। इधर दून पुलिस इंतजार करती रह गई और बॉबी कटारिया दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया।

‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर आज आ सकता है फैसला….

इसके बाद देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई और गिरफ्तारी में जुट गई, लेकिन असफल रही। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह फ्लाइट में सिगरेट पीते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भी बॉबी कटारिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी। बता दें, स्पाइस जेट ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, इसको लेकर बॉबी कटारिया का कहना है कि यह एक नकली विमान था। यह वीडियो दुबई एयरपोर्ट पर शूट किया गया था, जो उनकी बायोपिक के लिए था।

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक सदस्य जख्मी….

Leave A Reply

Your email address will not be published.