ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक सदस्य जख्मी….

0

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) पुलिस (Uttar Pradesh Police) का लगातार अपराधियों के खिलाफ एक्शन जारी है। एक के बाद एक अपराधियों के एनकाउंटर (Encounter) किए जा रहे हैं। ताजा मामला नोएडा फिल्म सिटी (Noida Film City) का है। जहां फिल्म सिटी में बने बिजली घर के नजदीक एक खाली बिल्डिंग के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस चेकिंग अभियान ( Checking Campaign) चला रही थी।

बारात में जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, दूल्हे के पिता समेत परिवार की हुई धुनाई….

इस दौरान संदिग्ध को देखकर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस के रोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। इस दौरान नोएडा फिल्म सिटी के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें छेनू गैंग का शूटर रहा दानिश घायल हो गया। जिसके बाद वह भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया। भागते हुए बदमाश नोएडा सेक्टर 16ए फिल्म सिटी में बने बिजली घर के पास पहुंचा।

UPSRTC दिवाली और छठ के मौके पर चला रहा 200 अतरिक्त बसें….

जहां उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। उसके साथ का एक व्यक्ति था जो मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के चंगुल में आया दानिश छेनू गैंग का शूटर रहा है। जिस पर नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर के इलाके में 21 अभियोग पंजीकृत हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को हटाना अब नहीं होगा आसान….

Leave A Reply

Your email address will not be published.