बारात में जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, दूल्हे के पिता समेत परिवार की हुई धुनाई….
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारात चढ़त के दौरान दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दूल्हे के परिवार की भी पिटाई हो गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद की शुरुआत मुगलपुरा और कोतवाली इलाके से हुई। जिसके बाद थाना नागफनी इलाके तक जमकर मारपीट हुई। वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात चढ़त में दो पक्ष आपस में बुरी तरह लड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर बेल्टें बरसाईं।
UPSRTC दिवाली और छठ के मौके पर चला रहा 200 अतरिक्त बसें….
मारपीट होता देख स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। आस-पड़ोस के लोगों ने मामले को शांत कराने का प्रयास भी किया, लेकिन मारपीट नहीं रुकी। किसी तरह हाथ-पैर जोड़कर परिवार बारात को लेकर शादी पूरी कराने पहुंचा। इसके बाद दूल्हे की पिता ने पुलिस से शिकायत की। तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख को हटाना अब नहीं होगा आसान….