ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

लखनऊ से फोर लेन कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे 25 जिले….

0

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर बनाने के लिए एक्सप्रेसवे के बाद अब सड़कों पर फोकस किया है। इसके लिए सभी मंडल मुख्यालयों को रिंग रोड और बाई पास से, सभी जिला मुख्यालयों को राजधानी लखनऊ से चार लेन मार्ग से जोड़ा जाएगा। प्रदेश में सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, देवी पाटन मंडल गोंडा, आजमगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर और झांसी मंडल मुख्यालय में कुछ दूरी तक सड़कों का निर्माण हुआ है।

दोस्त ने गद्दारी के शक में दी मौत की सजा….

शेष सड़कों का निर्माण कर इन्हें रिंग रोड या बाई पास से जोड़ने की योजना है। इसको लेकर सीएम योगी ने हालही में हुई पीडब्ल्यूडी की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया है। जारी किए गए निर्देश के मुताबिक रिंग रोड और बाई पास के निर्माण से पहले सड़कों के किनारे विकास कार्यों की पूरी रोडमैप तैयार करें। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए भूमि अधिग्रहित की जाए। इसके लिए लैंड पूलिंग योजना का भी लाभ लोगों को दिया जाए। पीडब्ल्यूडी ने राजधानी लखनऊ से चार लेन कनेक्टिविटी से वंचित 25 जिलों को फोर लेन से जोड़ने की भी तैयारी की है।

हथियारों का जखीरे के साथ लखनऊ में बनेंगी ब्रह्मोस मिसाइलें….

इसमें बिजनौर, हाथरस, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, और्रैया, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सलाहकारों का चयन किया जाएगा। सलाहकारों की ओर से ही शहरों की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए कार्य योजना बनाई जाएगी। रिंग रोड और बाई पास के निर्माण से इन शहरों में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

वकीलों की फौज के साथ बॉबी कटारिया ने कोर्ट में किया सरेंडर….

Leave A Reply

Your email address will not be published.