ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अब ऑनलाइन देने होंगे: परीक्षा नियंत्रक….

0

समय से परीक्षाफल देने के लिए विश्वविद्यालय ने लिया निर्णय

महाविद्यालय की लापरवाही से पांच फीसदी रिजल्ट रुके

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की ओर से स्नातक प्रथम सेमेस्टर के मिड टर्म, प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा के परिणाम नहीं भेजे जाने के कारण परीक्षाफल घोषित करने में दिक्कत हो रही थी। इसे दूर करने के लिए विश्वविद्यालय ने एनइपी के अंतर्गत सम्पन्न स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के इंटर्नल/प्रायोगिक परीक्षा के अंकों के ऑनलाइन सबमिशन की व्यवस्था कर दिया है, ताकि समय से अंकपत्र वेबसाइट पर अपलोड किया जा सके। ऑनलाइन मार्क्स सबमिशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय लगभग 95 फीसदी परीक्षाफल घोषित कर दिया है। 5 फ़ीसदी परीक्षा फल वही अपूर्ण हैं जो या तो प्रायोगिक के अंक महाविद्यालय से नहीं आए हैं या परीक्षा फार्म भरने में विद्यार्थी की ओर से कोई त्रुटि की गई हो।

नहीं रहे राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव

सहायक कुलसचिव परीक्षा अजीत सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा समस्त पाठ्यक्रमों के सत्र 2021-22 के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित सारणीयन पंजिका महाविद्यालय के लागिन पर अपलोड कर दी गयी है। कुछ महाविद्यालयों से स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की सम्पन्न इंटर्नल/प्रायोगिक परीक्षा से सम्बन्धित जो अपर्ण (अवार्ड लिस्ट) विश्वविद्यालय को प्राप्त कराये गये हैं, उसमें बहुत सारे अनुक्रमांकों का उल्लेख नहीं किया गया है कि छात्र परीक्षा में उपस्थित है या अनुपस्थित। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक स्थिति में पांच फीसदी परीक्षा परिणाम अपूर्ण हैं। इसे भी दूर करने के लिए महाविद्यालयों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। विवरण आते ही उसे भी अतिशीघ्र घोषित कर दिया जाएगा।

रामनगरी में इस बार देर तक जगमगाएंगे दीए,बनेगा ये रिकॉर्ड….

Leave A Reply

Your email address will not be published.