ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

हेलमेट न पहनने पर कट रहे चालान से डरकर ठेले वाले ने भी हेलमेट लगाकर बेची सब्ज़ी, वीडियो वायरल….

0

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हेलमेट (helmet) को लेकर जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया जा रहा है, जिसके चलते जगह-जगह पर हेलमेट की चेकिंग (helmet checking) की जा रही है। वहीं, हेलमेट न पहनने वाले लोगों को समझाइश (exhortation) दी जा रही है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर चालान (invoice) भी काटा जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया (social media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हुआ है जिसमें ठेले वाला भी हेलमेट पहनकर घूमता दिखाई दिया।

तिरंगे में लपेटकर नुमाइश ग्राउंड पंडाल में रखा गया मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, 3 बजे होगा अंतिम संस्कार….

ये वीडियो लोगों का दिल खुश कर दे रहा है साथ ही लोगों को जागरूक (aware) भी कर रहा है। वीडियो सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ”डर नहीं, जागरूकता चाहिए।” दरअसल, सीधी जिले के कलेक्ट्रेट (collectorate) के पास शनिवार को पुलिस की चेकिंग (police checking) लगी थी। हेलमेट न पहनने वालों की जाँच (inquiry) की जा रही थी। इसी दौरान एक ठेले वाला हेलमेट पहनकर वहाँ से गुजर रहा था। ठेले वाले को हेलमेट पहने देखकर लोग हैरान रह गए। उन्होंने ठेले वाले का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। तेज़ी से यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल भी हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर पीयू में हुई शोकसभा….

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी (police officer) सब्जी बेच रहे ठेले वाले से हेलमेट पहनने का कारण पूछ रहे हैं, जिसका वह जवाब दे रहा है। सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ठेले वाले को हेलमेट पहने देखकर कहते हैं कि इतनी जागरूकता..? ठेले पर सब्जी बेच रहा युवक जवाब देता है कि आगे चेकिंग चल रही थी, इसलिए पहना है। हेलमेट न पहनने वाले लोगों को रोका जा रहा है। मुझे लगा कि पुलिस हमें भी रोकेगी‌। इसके बाद मैंने भी हेलमेट पहन लिया। पुलिस अधिकारी ने उन्हें समझाइश दी कि ठेले पर हेलमेट लगाने की जरूरत नहीं है, जिसका हेलमेट पहना है, लौटा दो।

नहीं रहे राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.