तिरंगे में लपेटकर नुमाइश ग्राउंड पंडाल में रखा गया मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर, 3 बजे होगा अंतिम संस्कार….
सैफई। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के पार्थिव शरीर (mortal remains) को सैफई के नुमाइश ग्राउंड पंडाल (exhibition ground pandal) में लाया गया है। यहाँ उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे (Tiranga) में लपेटा गया है। पंडाल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, जो ‘मुलायम सिंह अमर रहें’ के नारे लगा रहे हैं। बता दें कि मुलायम का दोपहर तीन बजे अंतिम संस्कार (Funeral) किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई के लिए निकल गए हैं। राजनाथ सिंह ने ट्वीट (tweet) कर लिखा है- ”श्री मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई के लिए प्रस्थान कर रहा हूँ।
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर पीयू में हुई शोकसभा….
” पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को नुमाइश ग्राउंड पंडाल में ले जाया जा रहा है। रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। लोग ‘मुलायम सिंह अमर रहें’ के नारे लगा रहे हैं। मुलायम का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे किया जाएगा। कांग्रेस (Congress) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे।
नहीं रहे राजनीति के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव
कांग्रेस के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी (Sonia Gandhi) ने इन दोनों नेताओं को कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर सैफई जाने के लिए कहा है। सोनिया गाँधी ने सोमवार को मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कहा था कि समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज़ मौन हो गई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड पंडाल में ले जाया जा रहा है। रास्ते में उनके दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा है। यहाँ पार्थिव शरीर को 2 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा।
प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अब ऑनलाइन देने होंगे: परीक्षा नियंत्रक….
वहीं 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान (Azam Khan) भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुँचे और उनका अंतिम दर्शन किया। उनके साथ बेटे अब्दुल्ला आज़म (Abdullah Azam) भी हाथ थामे दिखाई दिए। आज़म खान ने जब मुलायम को श्रद्धांजलि (Tribute) दी उस वक्त अखिलेश ने उनको सहारा दिया। तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उत्तर प्रदेश के सैफई पहुँचकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी। मुलायम का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे सैफई (Saifai) में किया जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव धनंजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि ।