क्या आपने भी कभी देखा है प्रिंटेड समोसा..?
सोशल मीडिया पर तेज़ी से शेयर हो रहे ‘टेक इनोवेशन’ में जानें समोसे से जुड़ी कुछ अनोखी बात
बेंगलुरु। सामोसे (Samosa) से भला कौन वाकिफ़ नहीं होगा। इसके नाम लेने भर से ही मुँह में पानी आने लगता है। कई शहरों में तो समोसा और चाय से ही सुबह की शुरुआत होती है। पहले सामोसे केवल आलू-मटर की फिलिंग में आते थे, लेकिन अब बदलते समय में इसकी फिलिंग (filling) भी बदल गई है। आजकल समोसे में आलू-मटर के अलावा पनीर (cheese), मैकरोनी (macaroni), नूडल (noodle), कॉर्न (corn), चीज़ (cheese) और कई तरह के मसाले की फिलिंग की जाती है।
हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर बेंगलुरु (Bengaluru) के एक शख़्स ने समोसे के बारे में एक ‘टेक इनोवेशन’ (tech innovation) शेयर किया, जो की काफ़ी यूनिक लग रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शोभित बकलीवाल नाम के शख़्स ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें समोसे पर ‘आलू’ और ‘नूडल्स’ का प्रिंट दिखाई दे रहा है। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि, अक्सर लोग अलग-अलग फिलिंग के समोसे खाना पसंद करते हैं।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान….
फ्लेवर (flavour) पता चलने में आसानी हो, इसके लिए समोसे पर प्रिंट (print on samosa) किया गया है। तेज़ी से वायरल हो रहे इस ट्वीट (viral tweet) को अब तक 2,590 लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इस पर लाइक्स (likes), रिट्वीट (retweet) और कमेंट्स (comments) का सिलसला अब भी जारी है। ट्वीट देखने के बाद इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ (reactions) दे रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, ‘मैंने कुछ दिनों पहले राजस्थान (Rajasthan) के एक छोटे से शहर में ऐसा होते देखा है। उनके पास एक समोसा स्टार्टअप की दुकान थी जहाँ वे कई प्रकार के समोसा देते हैं।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘तकनीक ने हमें पहले ही आलसी और सुस्त बना दिया है।’
डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर….