डेंगू-मलेरिया के प्रकोप से पाकिस्तान हुआ त्रस्त, भारत से भेजी जाएँगी 60 लाख मच्छरदानियाँ….
भयावह बाढ़ (catastrophic flood) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) में डेंगू (dengue) और मलेरिया (malaria) जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने भारत (India) से 60 लाख मच्छरदानी (mosquito net) खरीदने को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान के लिए मच्छरदानी खरीदने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) (WHO) (World Health Organization) ग्लोबल फंड (global fund) का इस्तेमाल करेगा।
क्या आपने भी कभी देखा है प्रिंटेड समोसा..?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ अधिकारियों का कहना है कि वे जितना जल्दी हो सके मच्छरदानी खरीदने की योजना बना लें। उन्हें उम्मीद है कि वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के ज़रिए उन्हें अगले महीने तक मच्छरदानी मिल जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान में जून के मध्य में हुई मूसलाधार बारिश से भयंकर बाढ़ आ गई थी, जिसमें अब तक 1,700 से अधिक लोगों की मौत (death) हो गई है, जबकि 3.3 लाख लोगों को विस्थापित (displaced) होना पड़ा है। बाढ़ में पाकिस्तान का एक-तिहाई हिस्सा जलमग्न हो गया। डब्ल्यूएचओ ने सितंबर में चेतावनी दी थी कि मलेरिया जैसी बीमारियों के मामले बढ़ने से दूसरी आपदा (Disaster) आ सकती है।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान….
बीते हफ़्ते डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी थी कि जनवरी 2023 तक बाढ़ग्रस्त पाकिस्तान के 32 जिलों में मलेरिया के 27 लाख मामले सामने आ सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि देश के 32 बाढ़ग्रस्त जिलों में मलेरिया तेज़ गति से बढ़ रहा है, जहाँ मच्छर से होने वाली बीमारियों (mosquito-borne diseases) से बड़ी संख्या में बच्चे जूझ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बीमारियों के मद्देनजर पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने भारत से मच्छरदानियाँ मंगवाने का अनुरोध किया था। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सिंध (Sindh), पंजाब (Punjab) और ब्लूचिस्तान (Balochistan) के 26 बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए मच्छरदानियों की व्यवस्था कराने के लिए ग्लोबल फंड से आग्रह किया था।
डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर….
बता दें कि कश्मीर (Kashmir) और सीमापार आतंकवाद (cross border terrorism) को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव रहा है। पाँच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास बहुत बढ़ गई थी। भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने उसके साथ अपने राजनैतिक संबंधों (political relations) को डाउनग्रेड (downgrade) कर दिया था। तभी से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों (business relations) पर विराम है।
हेलमेट न पहनने पर कट रहे चालान से डरकर ठेले वाले ने भी हेलमेट लगाकर बेची सब्ज़ी, वीडियो वायरल….