ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रोहित श्रीवास्तव ने जीता उत्तर प्रदेश का खिताब….

0

गर्व फाउंडेशन के द्वारा आयोजित मिस्टर उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता में मछलीशहर के कताहित खास निवासी रोहित श्रीवास्तव पुत्र शिव प्रकाश श्रीवास्तव को मिस्टर उत्तर प्रदेश चुना गया ।इस प्रतियोगिता में कुल अस्सी प्रतिभागियों ने भाग लिया था और यह तीन राउंड तक चला जिसमे रोहित सर्वाधिक अंक हासिल करके विजेता चुने गए और अपने क्षेत्र सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया ।रोहित मल्लिका ए अवध के मिशन प्लास्टिक मुक्त भारत सामाजिक जागरूकता के अंतर्गत जुट बैग के साथ रैंप वॉक किया और लोगो से प्लास्टिक के न प्रयोग करने का निवेदन किया।कार्यक्रम के अंतर्गत अभिनेत्री अदिति शर्मा और संस्था के चेयरमैन अनुपम तिवारी के द्वारा रोहित को विनर की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

असली आँख निकालकर बुज़ुर्ग को लगाई खेलने वाली गोली, परिजनों ने अस्पताल पहुँचकर मचाया हड़कंप….

Leave A Reply

Your email address will not be published.