..जब गांव के लड़के का सम्मान गांव की रामलीला समिति ने किया ।
आजमगढ़ । जनपद के पारा ग्राम सभा में विगत 40 वर्षों से रामलीला कराई जा रही है , जहां ग्रामीण आपसी सहयोग से मंच पर रामायण का किरदार निभाते हैं और वर्षों से चली आ रही परंपरा को जीवंत बनाए रखने का कार्य कर रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंचन के दौरान मुख्य अतिथियों का भी आवागमन हुआ जिस कड़ी में इस बार कुछ अनूठी पहल करते हुए गांव के ही एक युवा मिथुन कुमार गौतम जो जौनपुर न्यायालय में रीडर पद पर तैनात होकर पूरे गांव का नाम रौशन कर रहे हैं उनके द्वारा फीता कटवा कर रामलीला मंचन की शुरुआत कराई । फीता काटने के बंद मंच से श्रीगौतम ने उत्साहित शब्दों में गांव के विशिष्टों व रामलीला समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम स्थल पर मिथुन कुमार गौतम अपने गुरु दीपक सिंह व अन्य साथियों के साथ पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए थे ।

मौके पर सार्वजनिक रामलीला समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ” पिंटू ” , उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह , कोषाध्यक्ष अभयराज यादव , संचालक सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे ।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गांव में चलाया गया जागरूकता अभियान….