केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत 7 लोगों की मौत….
केदारनाथ: केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत की सूचना आ रही है। ये हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी में हुआ है। यह हेलिकॉप्टर एक निजी कंपनी का बताया जा रहा है। इस घटना में राहत बचाव के लिए टीमें रवाना हो गई हैं। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा लगा हुआ है। इसके चलते हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो सकता है। ये हादसा ऐसे समय पर हुआ, जब 21-22 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा करेंगे।
नोएडा में खूंखार कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला बोला….
CM धामी ने ट्वीट कर लिखा-केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है।
83 वर्षीय बुजुर्ग के पास हैं चंद्र गुप्त काल से मुगल काल तक के सिक्के….