ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कश्मीरी पंडित के बाद टारगेट किलिंग का शिकार हुए यूपी के दो मजदूर….

0

कन्नौज: काफी समय से जन्नत जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की आफत मची हुई हैं। शोपियां में हुई टारगेट किलिंग (Target Killing) में इस बार आतंकियों ने यूपी के दो मजदूरों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे। आपको बता दें कि दोनों मृतकों की पहचान कन्नौज निवासी मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूर काम से लौटकर टिन शेड में सो रहे थे।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट समेत 7 लोगों की मौत….

तभी आतंकियों ने उनके ऊपर ग्रेनेड फेंका. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के गांव में मातम का माहौल है। जिसके बाद पुलिस ने मौके से आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इमरान बशीर गनी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शोपियां के चौधरी गुंड में बाग लगाने जाते समय रास्ते में पूरन कृष्ण भट की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

नोएडा में खूंखार कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला बोला….

हालांकि, उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के लोग सुरक्षित रहे, इसको लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों काम कर रही हैं। दरअसल, आतंकी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सेना के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस उनके मंसूबों को नाकाम करने में लगी हुई है। उनके खिलाफ सख्त एक्शन किया जा रहा है।

83 वर्षीय बुजुर्ग के पास हैं चंद्र गुप्त काल से मुगल काल तक के सिक्के….

Leave A Reply

Your email address will not be published.