बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की संपत्ति होगी कुर्क….
लखनऊ: लखनऊ की एमपीएमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे और कोर्ट से फरार घोषित अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की संपत्तियां कुर्क करने का आदेश जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी। 25 अगस्त को फरार घोषित होने के बाद से ही पुलिस अब्बास की तलाश कर रही है, मगर उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।
Airbus A-321 के लिए विकसित होंगे UP के पांच एयरपोर्ट….
आरोपी के खिलाफ मुनादी करवाई गई और सभी ठिकानों पर नोटिस चस्पा की गई। कोर्ट के आदेश का समाचार पत्रों में भी प्रकाशन कराया गया, लेकिन आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा ह। इसके बाद अब्बास अंसारी ने अपना शस्त्र लाइसेंस दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करवा लिया। खुद को निशानेबाज बताकर उस लाइसेंस पर कई हथियार भी खरीद लिए।
नेताजी की वजह से ही शुरू हुई थी सैफई की यह अनोखी परंपरा….
रिपोर्ट में कहा गया कि आरोपी ने लखनऊ पुलिस को बिना जानकारी और परमीशन के धोखाधड़ी कर लाइसेंस को दिल्ली स्थानांतरित करवाया। बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ मामले की सुनवाई कर रही स्पेशल कोर्ट ने कुर्की की कार्यवाही से पहले नोटिस जारी करने का आदेश दिया था। इससे पहले अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो चुका है।