ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

नोएडा में खूंखार कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला बोला….

0

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कुत्ते के काटने (Dog Attack) से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। हाईराइज सोसायटी में यह मामला है। आवारा कुत्तों (Stray Dogs) ने उसे बुरी तरह नोच डाला और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के मुताबिक, बच्ची अपने परिवार के साथ बैठी थी, इसी दौरान तीन आवारा कुत्ते उस पर हमला (Dog Bite) बोल देते हैं और बच्ची बुरी तरह घायल हो जाती है। नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अधिकारी भी Lotus Boule Vard सोसाइटी पहुंचे। सोसाइटी के लोगों ने अथारिटी के अधिकारियों का विरोध किया। नोएडा प्राधिकरण के संबंधित विभाग के OSD इंदू प्रशांत का सोसायटी में भारी विरोध हुआ। इंदू प्रकाश और सोसाइटी के लोगों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

83 वर्षीय बुजुर्ग के पास हैं चंद्र गुप्त काल से मुगल काल तक के सिक्के….

जहां डेढ़ साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। यूपी पुलिस मासूम बच्चे के परिवारवालों औऱ सोसायटी के लोगों से पूछताछ की है। थाना सेक्टर 39 के लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित परिवार मध्य प्रदेश के दमोह जिला का रहने वाला है। राजेश यहां अपनी बीवी और बच्चे अरविंद के साथ नोएडा में मजदूरी करके जीवनयापन कर रहा था। दिहाड़ी मजदूरी से वो अपना परिवार चला रहा था।

बाहुबली मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास की संपत्ति होगी कुर्क….

Leave A Reply

Your email address will not be published.