ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

जौनपुर के लाल रोहित राव ने रौशन किया जिले का नाम, “जी बाइस्कोप” चैनल द्वारा किए जाएँगे सम्मानित….

0

जौनपुर। जिला जौनपुर के चहारसू निवासी रोहित राव ने आज अपने‌ हुनर से परिजनों सहित पूरे जिले को गौरवान्वित कर दिया है। बता दें कि रोहित एक जुम्बा ट्रेनर के रूप में प्रसिद्ध हैं और छोटे से मंच से ही इन्होंने अपनी कला दिखाने की शुरुआत की थी। अभी हाल ही में राव ने मनोरंजन की कड़ी में चलने वाले “जी बाइस्कोप” चैनल में ऑनलाइन सहभागिता की थी जिसमें वे उत्तर प्रदेश से एकमात्र विजेता घोषित हुए थे।

कश्मीरी पंडित के बाद टारगेट किलिंग का शिकार हुए यूपी के दो मजदूर….

उनकी इसी उपलब्धि के लिए “जी बाइस्कोप” चैनल ने उन्हें मुंबई में इनाम राशि के तौर पर 5 स्टार होटल में सम्मानित किया। रोहित को मिली इस बड़ी जीत से आज जनपदवासियों में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। लोगों को आज गर्व महसूस हो रहा है कि जौनपुर जैसे छोटे जिले को फिर एक बार उसके किसी होनहार कलाकार ने पहचान दिलाई है।

नोएडा में खूंखार कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला बोला….

Leave A Reply

Your email address will not be published.