केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम का 3400 करोड़ से होगा कायाकल्प
प्रधानमंत्री शुक्रवार 21 अक्टूबर को केदारनाथ बद्रीनाथ यात्रा पर जाएंगे. ये पीएम मोदी का इस पौराणिक स्थल का छठवां दौरा है। महादेव के मंदिर के दर्शन के साथ पीएम मोदी शिवधाम के कायाकल्प से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। केदारनाथ धाम में 21 अक्टूबर को पूजा अर्चना के साथ 3400 करोड़ रुपये की विकास परियोजना की आधारशिला रखने के साथ वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
BHU में ‘बीफ’ पर पूछा गया सवाल,शिक्षकों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग….
पीएम मोदी शुक्रवार रात बद्रीनाथ पहुंच जाएंगे और शनिवार तड़के मास्टरप्लान के तहत बद्रीनाथ में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। वाइब्रेंट विलेज योजना पर भी काम चल रहा है. इसमें सीमांत गांवों में विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाया गया है। लोगों को बताया जाता है कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोग किस तरह रहें.ये सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। उनका माणा गांव में सैनिकों के बीच जाने का कार्यक्रम भी है।