ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

उड़ान-डेयर टू ड्रीम सम्मेलन में काशी से बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल….

0

वाराणसी: केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि पूर्वांचल की तस्वीर बदल रही है और मिर्जापुर से लेकर बनारस तक ये बदलाव दिख रहा है। जी यूपी उत्तराखंड (Zee Uttar Pradesh Uttarakhand) की ओर से गुरुवार को काशी में आयोजित उड़ान ‘डेयर टू ड्रीम’ कानक्लेव में ये बात कही।

केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम का 3400 करोड़ से होगा कायाकल्प

जी यूपी उत्तराखंड एडिटर रमेश चंद्रा ने आगामी नगर निकाय चुनाव को केंद्रीय मंत्री से सवाल किया कि अपना दल की भागीदारी इसमें किस प्रकार की होगी, बीजेपी के साथ या खुद के जनाधार पर। क्या इसे मिशन 2024 के पहले टेस्ट माना जाए। इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, हर चुनाव का अपना स्वरूप होता है, म्यूनिसिपल इलेक्शन गली-मोहल्ले की समस्याओं पर आधारित होते हैं। प्रदेश या देश के चुनाव की मानसिकता अलग होती है। एक चुनाव को दूसरे चुनाव का निर्णायक फैक्टर मैं नहीं मानती. बीजेपी सहयोगी दल है।

BHU में ‘बीफ’ पर पूछा गया सवाल,शिक्षकों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग….

निकाय चुनाव बीजेपी के साथ लड़ना है या नहीं. इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं को सराहा गया है। बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों का असर हर जगह दिख रहा है। 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश कैसा दिखे, इसको लेकर मोदी सरकार काम कर रही है। विपक्ष टुकड़े-टुकड़े है। विपक्ष के पास देश के विकास लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है।

यूपी के सभी 17 मंडलों में लगेंगे रोजगार मेला….

पूरे विपक्ष को साथ लेकर चलने वाला कोई नेता नजर नहीं आ रहा है। इस आधार पर कहा जाए तो विपक्ष विकल्पहीन है। पासपोर्ट ऑफिस भी खुलवाया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 2021 में वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री बनने के बाद मैंने मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी औऱ आसपास के अन्य जिलों के स्थानीय उत्पादों जैसे कालीन, हस्तशिल्प का निर्यात बढ़ाने की ओर जोर दिया है। कालीन और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों का 1000 करोड़ का बिजनेस है। 500 करोड़ के ऑर्डर हाल ही में मिले हैं।

जौनपुर के लाल रोहित राव ने रौशन किया जिले का नाम, “जी बाइस्कोप” चैनल द्वारा किए जाएँगे सम्मानित….

Leave A Reply

Your email address will not be published.