ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

घुटने का सफल प्रत्यारोपण अब जौनपुर में संभव, अन्य महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं – डॉ रॉबिन सिंह

0

जौनपुर। कृष्णा ट्रॉमा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हॉस्पिटल के अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रॉबिन सिंह लगातार मरीजों के दर्द को महसूस करने के साथ-साथ उनके तकलीफों को दूर करने का हर संभव प्रयास शुरु से ही करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम की। जौनपुर निवासी बंशीलाल पिछले कई सालों से घुटनों के दर्द से परेशान थे। उन्होंने कई अच्छे डॉक्टर्स को भी दिखाया पर कहीं भी उन्हें पूर्णतः राहत पाने‌ जैसा उपचार नहीं मिला। तब उनके परिजनों ने उन्हें कृष्णा ट्रॉमा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट हॉस्पिटल के बारे‌ में बताया।

शोध का बड़ा केंद्र बन रहा पीयू पीयू केशव प्रसाद मौर्य….

फिर उनके परिजन उन्हें लेकर जौनपुर स्थित हमारे हॉस्पिटल में आए जहाँ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रॉबिन सिंह ने‌ मरीज के इलाज के बारे में जाना और फिर उनका उपचार शुरू किया। कृष्णा ट्रॉमा एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर के अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टर के वर्षों के अनुभव एवं एडवांस तकनीक से इलाज सफल रहा। डॉ रॉबिन सिंह ने कहा कि मुझे जौनपुर वासियों को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अब आपको किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए महानगरों का रूख करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।

उड़ान-डेयर टू ड्रीम सम्मेलन में काशी से बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.