ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कल मोरबी के दौरे पर‌ जाएँगे PM मोदी, गुजरात में स्टैच्यू ऑफ़‌ यूनिटी से लोगों को संबोधित करते हुए प्रकट किया दुःख….

0

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल मोरबी (Morbi) के दौरे पर जाएँगे। पीएम मोदी इस समय गुजरात (Gujarat) में ही हैं। आज गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने पुल हादसे (bridge accident) पर दुःख प्रकट किया था। दरअसल महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 500 लोग ब्रिज पर थे, जब इसे सपोर्ट करने वाली केबल टूट गई। जिससे लोग नीचे नदी में जा गिरे। हादसे में 140 से अधिक लोगों की मौत (death) हो गई है। जबकि बचाव कार्य (rescue operation) अभी भी जारी है।

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मस्ती करती नज़र आईं दिशा पटानी, फैन्स ने पूछा पैचअप हो गया क्या..?

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, मैं एकता नगर में हूँ, लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों के साथ है। शायद ही मैंने अपने जीवन में ऐसा दर्द अनुभव किया होगा। एक तरफ दर्द से भरा दिल है और दूसरी तरफ है “कर्तव्य पथ”। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मोरबी पहुँच गए थे। जाँच (investigation) के लिए एक कमेटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अस्पताल में लगातार इलाज (treatment) चल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली के होटल रूम में ‘घुसपैठ’ की खबर आई सामने, कोहली ने खुद शेयर किया वीडियो….

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Home Minister Harsh Sanghvi) ने आज कहा कि एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और पाँच सदस्यीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति (five member high powered committee) पुल गिरने की जाँच कर रही है। उन्होंने कहा, “गैर इरादतन हत्या के आरोप (culpable homicide not amounting to murder) में मामला दर्ज किया गया है, जो कि हत्या की श्रेणी में नहीं आता है और जो भी जिम्मेदार पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, लगभग 141 लोगों की हुई हादसे में मौत….

” राज्य सरकार (State government) ने दुर्घटना में मरने वालों में से प्रत्येक के परिवार के सदस्यों को 4 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे (compensation) की घोषणा (announcement) की है। प्रधानमंत्री ने पीड़ितों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता (Subsidies) देने की भी घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.