ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

NTA इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा JEE Mains के लिए नवंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया….

0

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड (CBSE board) सहित अन्य राज्य बोर्ड (PCM board) से पीसीएम (PCM) वाले छात्रों को इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन (JEE main) का इंतज़ार रहता है। इस परीक्षा के लिए 12वीं उत्तीर्ण और 12वीं की परीक्षा देने वाले दोनों तरह के छात्र आवेदन कर सकते हैं। ख़बरों की मानें तो छात्रों का जेईई मेन का यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process) शुरू करने वाला है। एनटीए जेईई मेन के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर महीने से शुरू करेगा।

अतीक अहमद के काम न आई सीएम योगी की तारीफ….

जेईई मेन 2023 के आवेदन फॉर्म नवंबर के तीसरे सप्ताह तक jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे। मीडिया (media) में आई ख़बरों के मुताबिक, इस साल भी जेईई मेन की परीक्षा दो सेशन में होगी। जेईई मेन 2023 की फर्स्ट सेशन की परीक्षा जनवरी में होगी, वहीं जेईई मेन 2023 सेकेंड सेशन की परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी। गाइडलाइन्स (guidelines) के अनुसार, रैंक की गणना करते समय आवेदकों (applicants) के दो सेशनों में से किसी एक के उच्चतम अंक को ध्यान में रखा जाएगा। छात्र प्रत्येक सेशन में से एक में भाग ले सकते हैं।

लखनऊ में डेंगू से महिला स्पोर्ट्स टीचर की मौत….

जेईई मेन के दो सत्र होंगे। सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जबकि सेक्शन B के प्रश्नों का उत्तर नंबर वैल्यू के साथ दिया जाना चाहिए‌। सेक्शन ए में प्रश्नों के चार विकल्प होंगे। एक सही उत्तर होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा। वहीं सेक्शन बी में 10 प्रश्नों में से किसी भी पाँच प्रश्नों का उत्तर छात्रों को देना होगा। सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग (negative marking) नहीं है। जेईई मेन के लिए हर साल बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं।

कल मोरबी के दौरे पर‌ जाएँगे PM मोदी, गुजरात में स्टैच्यू ऑफ़‌ यूनिटी से लोगों को संबोधित करते हुए प्रकट किया दुःख….

जून और जुलाई दोनों प्रयासों सहित साल 2022 में जेईई मेन 2022 परीक्षा के लिए 10,26,799 आवेदकों ने पंजीकरण‌ (registration) कराया था। इनमें से 9,05,590 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस साल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (engineering entrance exam) में कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जेईई मेन पास करने वाले शीर्ष 2.5 लाख छात्रों को जेईई एडवांस (JEE Advance) में भाग लेने का मौका मिलता है। जेईई मेन स्कोर के आधार पर छात्रों को देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों (best engineering colleges) में प्रवेश (admission) मिलता है।

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मस्ती करती नज़र आईं दिशा पटानी, फैन्स ने पूछा पैचअप हो गया क्या..?

Leave A Reply

Your email address will not be published.