अतीक अहमद के काम न आई सीएम योगी की तारीफ….
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार बाहुबली नेता अतीक अहमद (Atiq Ahmaed) के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी बरतने के लिए तैयार नहीं है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister yogi) की शान में कसीदे पढ़ने के बाद भी अतीक अहमद और उसके परिवार पर प्रशासन का शिकंजा मजबूत होता जा रहा है। सत्यापन के बाद संपत्तियों को कुर्क करने के लिए डीएम से अनुमति मांगी जाएगी। डीएम की संस्तुति मिलते ही प्रयागराज पुलिस अशरफ की प्रॉपर्टी कुर्क करेगी।
लखनऊ में डेंगू से महिला स्पोर्ट्स टीचर की मौत….
चिन्हित की गई पूर्व विधायक अशरफ की संपत्तियों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही है। पेशी पर आए माफिया ने मीडिया के सामने सीएम योगी (CM YOGI) की तारीफों के जमकर कसीदे पढ़े थे। उनकी खूब तारीफ की थी. सीएम योगी को ईमानदार सीएम बताया था। इससे पहले माफिया अतीक अहमद के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता ने भी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की कार्यशैली की सराहना की है।
शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने साफ तौर पर कहा है कि योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं। शाइस्ता परवीन ने कहा था कि कुछ लोग यह भी सोच रहे होंगे कि अतीक अहमद और उनका परिवार डर की वजह से योगी की तारीफ कर रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि योगी आदित्यनाथ यूपी में बेहतर काम कर रहे हैं। इसकी तारीफ की जानी चाहिए।