ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली के होटल रूम में ‘घुसपैठ’ की खबर आई सामने, कोहली ने खुद शेयर किया वीडियो….

0

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के होटल रूम में ‘घुसपैठ’ (intrusion) की ख़बर सामने आई है। इसने क्रिकेट जगत (cricket world) को सकते में डाल दिया है। कोहली ने खुद इस वीडियो को शेयर किया और कहा कि यह सही नहीं है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2022 (Team India World Cup 2022) में अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका (South Africa) से हार गई है। अब उसके लिए बाकी दोनों मैच काफी अहम हैं। ऐसे में कोहली का परेशान होना टीम के लिए भी अच्छा संकेत नहीं माना जा सकता। कोहली ने वीडियो शेयर (video share) करते हुए लिखा, ‘मैं समझ सकता हूँ कि फैन्स अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं।

गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, लगभग 141 लोगों की हुई हादसे में मौत….

https://www.instagram.com/reel/CkXVWI6g7Ff/?igshid=MDJmNzVkMjY%3D

उनसे मिलने के लिए भी काफी उत्साहित होते हैं। मैंने भी हमेशा उन्हें सराहा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मगर यह वीडियो डराने वाला है। इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झंकझोर दिया है। यदि मैं अपने होटल के रूम में गोपनीयता (privacy) नहीं रख सकता, तो वास्तव में किसी भी दूसरी जगह की अपेक्षा कैसे कर सकता हूँ..? मैं इस तरह की कट्टरता और किसी की निजता में घुसपैठ से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूँ। कृपया लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखें और उसे मनोरंजन की चीज ना समझें।’ बता दें कि कोहली अभी पर्थ (Perth) के होटल में ठहरे हुए हैं। यहाँ टीम इंडिया (Team India) ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला है।

घुटने का सफल प्रत्यारोपण अब जौनपुर में संभव, अन्य महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं – डॉ रॉबिन सिंह

 ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो इसी होटल के रूम का है। यह किसी होटल स्टाफ (hotel staff) ने ही बनाया होगा। वीडियो लीक (video leak) होने पर कोहली ने खुद इसे अपने इंस्टाग्राम (Instagram) से शेयर किया और नाराज़गी जताई है। वैसे टीम इंडिया को अब अपना चौथा मैच एडिलेड (Adelaide) में 2 नवंबर को खेलना है। यह मैच बांग्लादेश से होगा। ऐसे में टीम इंडिया अब एडिलेड के लिए रवाना होगी। ‘किंग कोहली के होटल का कमरा’ नाम के शीर्षक के इस वीडियो में एक आदमी कोहली की निजी चीज़ों के बीच कमरे में घूमता दिख रहा है।

शोध का बड़ा केंद्र बन रहा पीयू पीयू केशव प्रसाद मौर्य….

इस वीडियो में कोहली के ‘हेल्थ सप्लीमेंट’ (health supplements), जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है, जिसमें उनकी भारत की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा शामिल है। ऐसा प्रतीत होता है कि जब वीडियो शूट किया गया तब एक से अधिक व्यक्ति कमरे के अंदर थे और वे संभवतः होटल स्टाफ के सदस्य थे। इस साल जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रसारणकर्ता (broadcaster) द्वारा बेटी वामिका (Vamika) की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद विराट और अनुष्का ने मीडिया (media) से अनुरोध किया था कि कृपया इन तस्वीरों को प्रकाशित (publish) नहीं करें।

उड़ान-डेयर टू ड्रीम सम्मेलन में काशी से बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल….

Leave A Reply

Your email address will not be published.