PM मोदी के मोरबी दौरे से पहले बदले जाने लगे वहाँ के जर्जर हालात, विपक्ष ने साधा BJP सरकार पर निशाना….
गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज मोरबी (Morbi) के दौरे (tour) पर जाएँगे। इस दौरान पीएम मोदी मोरबी ब्रिज घटनास्थल का दौरा करेंगे। वे अस्पताल (hospital) जाकर हादसे में घायल (injured) लोगों से मुलाकात करेंगे। उनके दौरे से पहले मोरबी के अस्पताल को सोमवार की रात चमकाया जाने लगा। बरसों से जो सुविधाएँ नहीं थी वो सब जुटने लगीं। इस रंगाई-पुताई पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं। कांग्रेस (Congress) ने इसे इवेंटबाजी (eventing) कहा है तो AAP ने फोटोशूट (photoshoot) की तैयारियाँ बताकर तंज कसा है। मोरबी में AAP के प्रत्याशी पंकज भाई राणसरिया ने अस्पताल में पहुँच कर काम को बंद करवाया है। 134 जिंदगियाँ लील लेने वाले इस हादसे (accident) पर तमाम सवाल उठ रहे हैं।
गुजरात के मोरबी में ब्रिज हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, लगभग 141 लोगों की हुई हादसे में मौत….
विपक्ष गुजरात (Gujarat) की बीजेपी सरकार (BJP government) पर निशाना साध रहा है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कहा है कि 24 घंटे पहले तक यहाँ घायलों की भीड़ से हालात खराब थे लेकिन पीएम के दौरे के ऐलान के साथ ही यहाँ तेजी से हालात बदलने लगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले अस्पताल को चमकाया जा रहा है। अस्पताल में रंगाई-पुताई की जा रही है। अस्पताल का कोना-कोना चमकाया जा रहा है। जो वॉटर कूलर महीनों से काम नहीं कर रहा था और जंग खा रहा था, उसकी जगह नए वॉटर कूलर रखे गए हैं।
अतीक अहमद के काम न आई सीएम योगी की तारीफ….
दर्जनों सफ़ाई कर्मचारी एक साथ झाड़ू लेकर तैनात हो गए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका इंतजाम हो रहा है। जिस वार्ड में पीएम के आने की उम्मीद है वहाँ आनन-फानन में नये बेड लगा दिए गए। अस्पताल मे चमक दमक के साथ एक साथ कई सुविधाएँ जुटने लगी तो सियासी पार्टियों (political parties) ने इस पर एतराज़ करते हुए कहा कि ये सब पीएम को दिखाने के लिए हो रहा है। 27 साल से जो नहीं हुआ वो अब रातों रात हो रहा है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी ने इस चमक दमक पर तीखे वार किए हैं।
लखनऊ में डेंगू से महिला स्पोर्ट्स टीचर की मौत….
आम आदमी पार्टी ने मोरबी हॉस्पिटल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ”Morbi Civil Hospital” में रातों रात रंगाई-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए।” 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है। कांग्रेस ने इसे त्रासदी का इवेंट बताते हुए लिखा, कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल (Civil Hospital, Morbi) जाएँगे। उससे पहले वहाँ रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं। पीएम मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है। इन्हें शर्म नहीं आती..! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।