कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम….
कानपुर : कानपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां कुछ शरारती तत्वों ने पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रची। पूर्वा एक्सप्रेस को आते देख शरारती तत्वों ने पटरी पर कटीले तार वाला पत्थर का खंबा रख दिया। जिस पटरी से पूर्वा एक्सप्रेस गुजरती, उस पटरी पर पत्थर का खंबा रख दिया गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, हालांकि तब तक ट्रेन का इंजन खंबे से टकरा गया। ट्रेन को डिरेल करने की यह साजिश नाकाम हो गई।
निबंध में साक्षी, दौड़ में रिया त्रिपाठी अव्वल….
जिस पटरी से पूर्वा एक्सप्रेस गुजरती, उस पटरी पर पत्थर का खंबा रख दिया गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया, हालांकि तब तक ट्रेन का इंजन खंबे से टकरा गया। ट्रेन को डिरेल करने की यह साजिश नाकाम हो गई। हालांकि अब रेलवे स्टेशनों के आउटर और सिंगल सिंगल ट्रैक वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। बता दें कि कुछ दिन पहले भी सरसौल और चकेरी स्टेशन के बीच पटरी पर ईंटें रखने की घटना सामने आई थी।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर के शास्त्री पुल की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता….