पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने जौनपुर के शास्त्री पुल की जर्जर स्थिति पर जताई चिंता….
जौनपुर । शहर से आजमगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर बना शास्त्री पुल इस समय जर्जर स्थिति में है , पुल का एक हिस्सा भी टूटकर नदी की तरफ झुक हुआ नजर आ रहा है जहां पर पुलिस ने आवागमन रोकने के लिए फीते का इस्तेमाल किया है । मुख्य मार्ग आजमगढ़ रास्ते पर बना पुल की स्थिति पर चिंता जताते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि हाल ही में गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के कारण सैकड़ों लोगों की जान चली गई लेकिन फिर भी अन्य जगहों पर प्रशासन ऐसी स्थितियों को दुरुस्त कराने से परहेज करता हुआ दिखाई दे रहा है। मुख्य मार्ग आजमगढ़ को जोड़ने वाले इस पुल पर आवागमन तत्काल प्रभाव से रोकते हुए जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराना चाहिए ।

अतीक अहमद के काम न आई सीएम योगी की तारीफ….
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने यह भी कहा कि दो से तीन माह पूर्व इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन फिर भी इस पर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन द्वारा आम जनमानस की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तत्काल प्रभाव से पुल की मरम्मत कराया जाना चाहिए ।

लखनऊ में डेंगू से महिला स्पोर्ट्स टीचर की मौत….
