VBSPU के कंम्प्यूटर साइंस विभाग के तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच कराया गया क्विज़ प्रोग्राम….
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग में गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब द्वारा तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच प्रोग्रामिंग के बारे में क्विज़ कराया गया। इसमें कंप्यूटर साइंस विभाग से ज्ञानेंद्र नाथ पाठक प्रथम, प्रीति चौहान द्वितीय और अश्वनी मौर्य तृतीय स्थान पर रहे तथा इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी से तनमय सिंह प्रथम,पंकज सिंह द्वितीय और क्षितिज अवस्थी और आकांक्षा गुप्ता तृतीय रहे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व फैक्ल्टी एडवाइजर दिलीप कुमार यादव और टीम लीड अवनीश दुबे ने किया।
कानपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम….

क्विज़ के सयोंजक यत्नदीप दुबे(आउटरिच लीड) ने प्रश्नो का स्तर सरल से कठिन तक रखा जिसमे छात्रों ने खूब रुचि ली। इस क्विज़ मे लगभग 130 छात्रों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में शिक्षक प्रवीण पांडेय ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया और टीम के सदस्य गरिमा पांडेय (को लीड) , अभिषेक तिवारी (टेक्निकल लीड), रचित भारद्वाज (मैनेजमेंट लीड), विनीत रौशन ( सोशल मीडिया लीड) और मिली श्रीवास्तव (डिजाइन लीड) ने सफल बनाया। कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव गंगवार ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया।