काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पकड़े गए 3 संदिग्ध व्यक्ति, झारखंड के रहने वाले हैं तीनों युवक….
वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) के पास सोमवार को 3 संदिग्ध पकड़े गए हैं। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध युवकों (suspicious youths) में 2 विशेष समुदाय (special community) के बताए जा रहे हैं। पुलिस (police) ने तीनों युवकों को कॉरिडोर (corridor) के गेट नंबर 4 से पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, तीनों युवक झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह (Giridih के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पकड़ लिया है। सुरक्षा (safety) की दृष्टि और मामले की गंभीरता को देखते हुए संदिग्धों से केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी (central security agency) पूछताछ (inquiry) कर रही है। जानकारी के मुताबिक, तीनों संदिग्ध कॉरिडोर के गेट नंबर 4 से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस की नज़र उन पर पड़ गई।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को मिला शोध अनुदान….
सुरक्षा में तैनात जवानों (security guards) को उन पर शक हुआ तो तीनों को रोक लिया गया। जब पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि दो युवक विशेष समुदाय से हैं। ये घटना उस वक्त हुई है जब आज ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi case) में बड़ा फैसला आ सकता है। दरअसल, कोर्ट (court) को यह फैसला करना है कि विश्व वैदिक सनातन संघ (Vishwa Vedic Sanatan Sangh) की याचिका (petition) सुनने लायक है या नहीं।