ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ट्विटर की कमान‌ संभालते‌ ही एलन मस्क ने बिना नोटिस 5500 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को दिखाया कंपनी से बाहर का रास्ता….

0

जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) की कमान संभाली है तब से हर रोज़ कंपनी में कोई न कोई हलचल मची हुई है। कंपनी की कमान संभालते ही पहले मस्क ने करीब 3800 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ख़बर है कि मस्क ने अब कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स (Contract Workers) को निकालना शुरु कर दिया है।

ट्विटर में करीब 5500 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स हैं अब इन पर गाज गिरनी शुरु हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कर्मचारियों को नोटिस (notice) तक नहीं दिया गया है। यहाँ तक कि इन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को ऑनलाइन सर्विसेज (online services) और ईमेल का भी एक्सेस (email access) नहीं दिया जा रहा है। हद तो तब हो गई जब इनकी छंटनी का पता इनके मैनेजरों (managers) को भी नहीं चला। जब ये कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स काम पर नहीं आने लगे तो पता चला कि इनकी छंटनी हो चुकी है।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों को मिला शोध अनुदान….

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया (social media) मंच पर गलत सूचनाओं से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती कर रहे हैं। फिछले हफ़्ते सोशल मीडिया मंच के लिए आउटसोर्सिंग (outsourcing) पर काम कर रहे मॉडरेटर (moderator) को पता चला कि अब उनकी नौकरी नहीं रह गई है। ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया मंच नफरत फैलाने वाली चीज़ों पर नियंत्रण और नुकसान पहुँचाने वाली सामग्री के खिलाफ नियमों के प्रवर्तन (enforcement of rules) के लिए काफी हद उन ठेकेदारों (contractors) पर निर्भर हैं जिनको उन्होंने आउटसोर्स किया हुआ है।

ट्विटर ने अब इस तरह की सामग्री की निगरानी करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इससे पहले चार नवंबर को ट्विटर द्वारा अपने स्थायी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर उनको बाहर करने की सूचना दी गई थी। अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी (layoffs of employees) शुरू कर दी है। ट्विटर के साथ पिछले एक साल से अधिक से काम कर रही ठेकेदार मेलिसा इन्गेल (Melissa ingel) उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें शनिवार को बर्खा़स्त कर दिया गया। मेलिसा ने कहा कि बड़ी संख़्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका है।

किसानों और मजदूरों के मसीहा थे ठेंगड़ीजीः मंगला प्रसाद….

Leave A Reply

Your email address will not be published.