अगर आप भी हैं एक प्रोफेशनल कैलीग्राफ़र..? तो बिना देर किए करें यहाँ अप्लाई और बन जाएँ लखपति
अच्छी हैंडराइटिंग अच्छा इम्प्रेशन बनाने के साथ-साथ व्यक्ति की पर्सनालिटी (personality) भी निखारती है। कुछ लोगों की लिखावट इतनी सुंदर होती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। अगर आपकी लिखावट सुंदर है तो आप कैलिग्राफी (Calligraphy) में अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते हैं। जॉब मार्केट (job market) में कई ऐसे एम्प्लॉयर्स (employers) हैं जो कैलिग्राफर (calligrapher) की सेवाएँ लेना पसंद करते हैं। ये आपके लिए Best Career Option साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम प्रोफेशनल कैलिग्राफर (professional calligrapher) के काम, स्किल, जॉब स्कोप (job scope), टॉप कॉलेज और कमाई के बारे में बता रहे हैं।
कैलीग्राफी क्या है..?
Calligraphy अच्छी लिखावट का शिल्प और विज़ुअल आर्ट है जिसमें अक्षरों को अलग-अलग तरीकों से पेपर या किसी अन्य सतह पर उकेरा जाता है। आमतौर पर लिखित शब्दों को ज़्यादा एक्स्पोज़र (exposure) और पावर देने के लिए इसका इस्तेमाल होता है। लिखावट को सुंदर बनाने के लिए कई तरह के Calligraphy Fonts और स्टाइल राइटिंग के क्लासिक (classic) और मॉडर्न (modern) तरीकों का प्रयोग होता है। इसके लिए खास तरह के पेन, निब, पेंसिल, टूल, ब्रश आदि का इस्तेमाल किया जाता है। कैलिग्राफर बनने के लिए किसी खास डिग्री या डिप्लोमा (degree or diploma) की ज़रूरत नहीं होती है। आर्टिस्टिक इमेजिनेशन स्किल (Artistic imagination skill) और काम में गहरी रुचि के आधार पर कोई भी शख़्स इस सेक्टर में तरक्की कर सकता है। कैलीग्राफी के मान्यता प्राप्त कोर्स देश की किसी भी यूनिवर्सिटी में उपलब्ध नहीं हैं।
हालांकि कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म कोर्स (short term or long term course) ऑफ़र करते हैं। आमतौर पर कोर्स की अवधि कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों तक होती है। करियर (career) में आगे बढ़ने के लिए उम्मीदवार फाइन आर्ट कोर्स (fine art course) कर सकते हैं। इसमें कैलीग्राफी से जुड़ी बातें सिखाई जाती हैं। प्राचीन लिपियों (ancient scripts) और वर्णमाला (Alphabet) की जानकारी हासिल करने लिए विज़ुअल आर्ट या इतिहास में डिग्री ली जा सकती है। Professional Calligrapher के लिए काम की कोई कमी नहीं है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कई उम्मीदवार सेल्फ-एम्प्लॉयड या बतौर फ्रीलांसर (freelancer) काम करना पसंद करते हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर के पास पकड़े गए 3 संदिग्ध व्यक्ति, झारखंड के रहने वाले हैं तीनों युवक….
आजकल बहुत से लोग इनविटेशन कार्ड (invitation card), प्रजेंटेशन (presentation), मेमोरियल डाक्यूमेंट्स (memorial documents), सर्टिफिकेट (certificate), बिज़नेस कार्ड (business card), बुक कवर (book cover), कंपनी लोगो (company logo) व खास डाक्यूमेंट्स सहित ग्राफिक डिजाइन तैयार करने के लिए कैलीग्राफर हायर करते हैं। इसके अलावा सिरेमिक और मार्बल पर शब्दों को उकेरने के लिए भी कैलीग्राफी प्रोफेशनल से संपर्क किया जाता है। इतना ही नहीं प्रॉप्स (props) और जादुई छवि क्रिएट करने के लिए फिल्म और टेलीविजन कंपनियाँ (television companies) इनकी सेवाएँ लेते हैं।
कैलीग्राफर चाहें तो अपना इंस्टीट्यूट (institute) चला सकते हैं या किसी संस्था से जुड़कर टीचिंग कर सकते हैं। प्रोफेशनल कैलीग्राफर की कमाई प्रोजेक्ट और लोकेशन के हिसाब से तय होती है। इसमें छोटे शहरों की तुलना में बड़े शहरों में अच्छी कमाई होती है। करियर की शुरुआत में 20 से 25 हज़ार रुपये महीने की कमाई हो जाती है। अनुभव (experience) बढ़ने के साथ कमाई भी बढ़ती है। आप एक-एक प्रोजेक्ट के लिए लाखों रुपये पा सकते हैं। इस फील्ड में नाम और पैसा दोनों है। Self Employed Calligrapher नौकरीपेशा लोगों से अधिक कमा सकते हैं।