ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

राजधानी एक्सप्रेस में टीटी और फौजी के बीच हुआ विवाद, चलती ट्रेन से पटरी पर गिरे फौजी का कटा दोनों पैर….

0

उत्तर प्रदेश। उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के रेलवे जंक्शन (railway junction) पर डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से नई दिल्ली (New Delhi) जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani express) से चलती ट्रेन में टीटी और फौजी के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुआ। विवाद (controversy) के दौरान टीटी ने एक फौजी को धक्का दे दिया।

इस दौरान फौजी ट्रैन के नीचे गिर गया और उसके दोनों पैर कट गए। फौजी को गंभीर हालत में आर्मी अस्पताल (Army hospital) में भर्ती कराया गया है। फौजी के पैर कटने की ख़बर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। बताया गया कि उग्र हो रही भीड़ ने टीटी (TT) के साथ मारपीट भी की। टीटी भीड़ में मौका देखकर फरार हो गया वहीं पुलिस (police) ने टीटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने टीटी की तलाश शुरू कर दी है।

बरेली में बीजेपी के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल पर जानलेवा हमला….

फौजी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और आर्मी अस्पताल में फौजी का इलाज चल रहा है। दरअसल, बरेली के रेलवे जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में टीटी और फौजी के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। चलती ट्रेन से स्टेशन पर टीटी ने फौजी को धक्का दे दिया जिससे कि फौजी ट्रेन से नीचे गिर गया और वह पटरियों के बीच में फंस गया। हादसे में फौजी के दोनों पैर कट गए। फौजी के पैर कटने के बाद जब उसके साथियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने जमकर हंगामा काटा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।

गेट पर चौकसी बरतने का कुलपति का निर्देश….

हंगामे के दौरान ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही, वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही कई थाने (police station) की पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। फौजी को बरेली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है जहाँ फौजी का इलाज चल रहा है। बताया गया कि फौजी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बाकी फौजियों की शिकायत पर टीटी के खिलाफ जीआरपी पुलिस (GRP police) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीटी घटना के बाद से फरार है। पुलिस टीटी की तलाश कर रही है।

इस पूरे मामले में जीआरपी के इंस्पेक्टर अजीत प्रताप (GRP inspector Ajeet Pratap) ने जानकारी देते हुए बताया कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस बरेली रेलवे जंक्शन (Bareilly railway junction) पहुँची जिसके बाद जब ट्रेन चलने लगी तो एक फौजी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा उसी दौरान ट्रेन में मौजूद टीटी ने उसे चढ़ने नहीं दिया और उसी बात पर झगड़ा (Fight) हो गया, आरोप है कि तभी टीटी ने चलती ट्रेन से फौजी को धक्का दे दिया। इसके कारण उसके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आकर कट गए। टीटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और टीटी की तलाश (search) की जा रही है।

“श्रद्धा हत्याकांड” में पुलिस की थ्योरी को श्रद्धा के पिता ने‌ किया खारिज, आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की माँग….

Leave A Reply

Your email address will not be published.