ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

बरेली में बीजेपी के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल पर जानलेवा हमला….

0

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया। पप्पू भरतौल के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पप्पू भरतौल को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आरोपी की हरकत पूर्व विधायक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। यही नहीं बदमाश ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी। राजनीतिक करियर खत्म करने की भी बात कही।

गेट पर चौकसी बरतने का कुलपति का निर्देश….

पूर्व बीजेपी विधायक की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने जानलेवा हमला और तोड़फोड़ समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पप्पू भरतौल ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV) खंगाले जा रहे हैं। पप्पू भरतौल (Pappu Bhartol_ के बेटे की तहरीर पर बारादरी थाने (Baradari Thana) में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अज्ञात बदमाश के खिलाफ धारा 452, 504, 506, 307, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

“श्रद्धा हत्याकांड” में पुलिस की थ्योरी को श्रद्धा के पिता ने‌ किया खारिज, आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की माँग….

Leave A Reply

Your email address will not be published.