ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

संभल बनेगा पर्यटन नगरी, धार्मिक-पौराणिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण….

0

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल शहर को पर्यटन नगरी के तौर पर नई पहचान दिलाने के लिए संभल जिले के जिलाधिकारी मनीष बंसल की सरहनीय पहल सामने आई है। दुनिया भर में अपनी हस्त शिल्प कारीगरी और पौराणिक और धार्मिक इतिहास के लिए प्रख्यात अब जल्दी ही पर्यटन नगरी के तौर पर भी जाना जाएगा। डीएम ने जिला पर्यटन विकास परिषद का गठन किया है। संभल में प्राचीन बंश गोपाल तीर्थ , 68 तीर्थ और 19 कूप , प्राचीन मनोकामना मंदिर, लगभग 1100 वर्ष से अधिक प्राचीन श्री विष्णु कल्कि मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल दूर-दूर तक प्रख्यात है।

पीयू के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की सीएसआईआर नेट परीक्षा पास की….

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि संभल शहर का अपना विशेष पौराणिक और धार्मिक महत्व है। पर्यटन में रुचि रखने वाले लोग संभल के पौराणिक और धार्मिक इतिहास से रूबरू हो सकें इसके लिए इस शहर को पर्यटन नगरी के तौर पर पहचान दिलाए जाने के लिए जिला पर्यटन विकास परिषद का गठन किया गया है। इसमें संभल के सभी पौराणिक और धार्मिक स्थलों के साथ ही राजघाट की गंगा आरती चंदोसी में भगवान गणेश की विराट मूर्ति के चित्रों के साथ पौराणिक स्थलों के इतिहास का भी पूरा विवरण होगा। जिला प्रशासन का पूर्ण प्रयास है कि पर्यटन नीति बनाकर संभल को शीघ्र ही पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित किया जाए।

ज्ञानवापी प्रकरण में सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा के अधिकार के मामले की आज सुनवाई करेगी अदालत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.