ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

वोटिंग से पहले ही सुभासपा उम्मीदवार की ‘हार’….

0

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सियासी जंग शुरू हो चुकी है। लेकिन चुनाव से पहले ही ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है। सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार रमाकांत कश्यप का नामांकन खारिज कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले ओपी राजभर की आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के बाद सपा से राहें जुदा हो गई थीं।

संभल बनेगा पर्यटन नगरी, धार्मिक-पौराणिक स्थलों का होगा सौंदर्यीकरण….

इसके बाद से वह अखिलेश यादव पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसीलिए मैनपुरी की सियासी जंग में डिंपल की राह में मुश्किल बनने के लिए उन्होंने सीट पर सुभासपा उम्मीदवार उतारा था, लेकिन नामांकन रद्द हो जाने के चलते चुनाव से पहले ही राजभर को झटका लगा है। वहीं, नामाकंन वापसी की तारीख 21 नवंबर है, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि कितने उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव, बीजेपी से रघुराज सिंह शाक्य, भारतीय कृषक दल से प्रमोद यादव, राष्ट्रीय शोषित पार्टी से भूपेंद्र धनगर और 2 निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा देवी और सुरेश चंद्र का नामांकन वैध पाया गया है।

ज्ञानवापी प्रकरण में सर्वे के दौरान मिले कथित शिवलिंग की पूजा के अधिकार के मामले की आज सुनवाई करेगी अदालत….

वहीं, सुभासपा के प्रत्याशी रमाकांत पुत्र मंशाराम कश्यप, भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी से कपिंजल यादव, सर्वसमाज पार्टी से सुनील मिश्रा, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल से उर्मिला देवी और 3 निर्दलीय महेशचंद्र शर्मा, विद्यावती और सुरेशचंद्र के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। बता दें, मैनपुरी सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर थी, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई. उम्मीदवार 21 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं।

फ्रॉड कॉल्स का अब आसानी से लग जाएगा पता, Unknown नंबर्स के साथ अब आपकी स्क्रीन पर होगा नाम भी…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.