ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

श्रद्धा मर्डर केस पर फडणवीस का बड़ा बयान, पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ हादसा मगर सख़्त होगी कार्रवाई….

0

मुंबई। श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Maharashtra) और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस (Home Minister Devendra Fadnavis) का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने श्रद्धा की शिकायत वाला पत्र (complaint letter) देखा है। उन्होंने कहा कि वह काफी गंभीर है। अगर इस पर कार्रवाई (action) होती तो शायद श्रद्धा की जान बच जाती। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में जाँच (investigation) कराएँगे कि इस लेटर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

गुजरात में दूसरे दौर के मतदान वाली सीटों पर एक बार फिर प्रचार करेंगे PM मोदी, तीसरा होगा दौरा….

दरअसल, श्रद्धा वॉल्कर (Shraddha Walker) ने नवंबर 2020 में आफताब (Aftab) के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि आफताब से उनकी जान को खतरा (danger to life) है। साथ ही श्रद्धा ने कहा था कि आफताब उसके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता है। वहीं, इस पत्र को लेकर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरे पास भी लेटर आया है। इसे मैंने देखा है। यह बहुत सीरियस है कि इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई..? इसकी जाँच करनी होगी। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता। लेकिन इस प्रकार की शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए इसकी जाँच जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर लेटर पर कार्रवाई होती तो श्रद्धा की जान बच जाती।

श्रद्धा ने दो साल पहले पुलिस में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। श्रद्धा ने अपनी शिकायत में आफताब से उसकी जान को खतरा बताया था। इतना ही नहीं, श्रद्धा ने दावा किया था कि आफताब उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देता है। श्रद्धा ने ये शिकायत मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन (Tulinj Police Station) में दी थी। श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत में कहा था कि वह उसके साथ गालीगलौज (abusive language) और मारपीट (Beating) करता है।

भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, होंगी ये खासियत….

आज उसने मेरी हत्या (murder) करने की कोशिश की। वह मुझे धमकी देता है कि वह मेरे शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा। वह पिछले 6 महीनों से मेरे साथ मारपीट कर रहा है। वह मुझे जान से मारने की धमकी देता है, इसलिए मैं पुलिस के पास नहीं जा सकी। उसके परिजनों को भी इसकी जानकारी है कि वह मेरे साथ मारपीट करता है और मुझे मारने की कोशिश की। श्रद्धा ने आगे लिखा था कि अब मेरी उसके साथ रहने की इच्छा नहीं है। वह मुझे ब्लैकमेल (blackmail) करता है, ऐसे में अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार वही होगा।

वह मेरे साथ मारपीट करता है। डीसीपी सुहास भावचे (DCP Suhas Bhavche) के मुताबिक, पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जाँच शुरू की गई थी। लेकिन तभी श्रद्धा ने कहा कि उसे किसी से कोई शिकायत नहीं है। वह अपनी शिकायत वापस ले रही है। बताया जा रहा है कि आफताब के मनाने पर वह तैयार हो गई थी। इसके बाद उसने शिकायत वापस लेने का फैसला किया और दोनों फिर साथ रहने लगे। वहीं, श्रद्धा के पिता का दावा है कि आफताब उसके साथ लगातार मारपीट करता था। श्रद्धा ने आफताब के दबाव में ही शिकायत वापस ली होगी।

लेबर मिनिस्ट्री ने Amazon India की ओर से अवैध छंटनी के मामले‌ में अमेज़न इंडिया को किया तलब….

Leave A Reply

Your email address will not be published.