शादियों में अब इलेक्ट्रिक बस की कर सकेंगे बुकिंग, देना होगा इतना किराया….
लखनऊ: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इस दौरान आपको एक खास सुविधा मिलने जा रही है। दरअसल, अब शादियों के लिए इलेक्ट्रिक बसों की बुकिंग कर सकेंगे। इसके लिए बाकायदा 24 घंटे के लिए दो चरण में इलेक्ट्रिक बसों की बुकिंग की जाएगी। विभाग ने इसका किराया भी निर्धारित कर दिया है. इससे कई तरीके के फायदे होंगे। इनको बाहर नहीं भेजा जाएगा. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक बसों का चार्जर पॉइंट नहीं है। लिहाजा विभाग में यह तय किया है कि शहर के अंदर जो भी शादी या अन्य कार्यक्रमों के लिए बसों की बुकिंग करना चाहता है वह आवेदन कर सकता है। बुकिंग के लिए शादी का कार्ड भी जमा करना होगा।
भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, होंगी ये खासियत….
बता दें, बसों की बुकिंग के 12 और 24 घंटे के दो स्लाट होंगे। 12 घंटे के लिए किराया 14 हजार रुपये होगा। जबकि 24 घंटे के लिए बसों का किराया 28 हजार रुपये होगा। बता दें, वर्तमान में लखनऊ में 100 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा है। जिसको लेकर विभाग ने मास्टर प्लान तैयार किया है। सीएम योगी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में सफलता मिली है।