ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गुजरात में दूसरे दौर के मतदान वाली सीटों पर एक बार फिर प्रचार करेंगे PM मोदी, तीसरा होगा दौरा….

0

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार और सोमवार को एक बार फिर गुजरात (Gujarat) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) करेंगे। वह दूसरे दौर के मतदान (second round of voting) वाली सीटों पर प्रचार करेंगे। यह प्रधानमंत्री का गुजरात का तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री का पहला दौरा तीन दिनों का और दूसरा दो दिनों का था। तीसरे दौरे में भी प्रधानमंत्री दो दिन गुजरात में रहेंगे। इस दौरान वह आठ चुनावी सभाओं (election meetings) को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार 27 नवंबर को पौने चार बजे खेड़ा (Kheda) में जनसभा (public meeting) करेंगे।

शादियों में अब इलेक्ट्रिक बस की कर सकेंगे बुकिंग, देना होगा इतना किराया….

पौने छह बजे नेतरांग (Netrang) में पीएम मोदी की जनसभा होगी। शाम साढ़े सात बजे सूरत (Surat) में प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी रात के समय सूरत में ही रुकेंगे और पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों से मिलेंगे। सोमवार को फिर प्रधानमंत्री की चार सभाएँ होंगी। सवा एक बजे पलटाना (Paltana) में जनसभा होगी तो पौने चार बजे अंजार (Anjar) में जनसभा का कार्यक्रम है। साढ़े पाँच बजे जामनगर ग्रामीण में जनसभा होगी तो शाम साढ़े सात बजे राजकोट (Rajkot) में प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

लेबर मिनिस्ट्री ने Amazon India की ओर से अवैध छंटनी के मामले‌ में अमेज़न इंडिया को किया तलब….

इस तरह प्रधानमंत्री की गुजरात में कुल 24 सभाएँ हो जाएँगी। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) को लेकर बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट (BJP Star Campaigners List) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Transport Minister Nitin Gadkari) समेत कुल 40 स्टार प्रचारकों (star campaigners) के नाम शामिल हैं।

भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेगा इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट, होंगी ये खासियत….

Leave A Reply

Your email address will not be published.