भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा कान खुला है और सब कुछ सुन रहा हूँ….
मध्यप्रदेश। भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस (Congress) के नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Former National President Rahul Gandhi) ने इशारों ही इशारों में बगैर नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुँह बंद और कान खुले हैं, मैं केवल मन की बात नहीं करता। राहुल गांधी महाराष्ट्र (Maharashtra) से होते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले के बोरदली गाँव पहुँचे जहाँ उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश आकर बहुत खुशी हो रही है। इस यात्रा के दौरान बहुत बातचीत होगी और आपके गले भी लगूँगा। राहुल गांधी ने आगे कहा, “इस यात्रा के दौरान लोगों की, किसानों की समस्याएँ (problems of farmers) समझेंगे, क्योंकि हर इलाके की समस्या अलग होती है।
लेबर मिनिस्ट्री ने Amazon India की ओर से अवैध छंटनी के मामले में अमेज़न इंडिया को किया तलब….
हर रोज यात्रा के दौरान 25 से 30 किलोमीटर हम लोग चलते हैं, चलते हुए हम किसी से बात नहीं करते, हम अपनी बात नहीं करते, मुंह बंद और कान खुले रखते हैं। मन की बात नहीं, हमारे मन की बात नहीं, आपके मन की बात क्या है। किसानों के मन की बात क्या है, व्यापारियों के मन की बात क्या है, युवाओं के मन की बात क्या है, मजदूरों के मन की बात क्या है, यह हम सुनते हैं और सिर्फ सुनते हैं। उसके बाद ज़्यादा से ज़्यादा 20 मिनट शाम को सात बजे हम अपनी बात रखते हैं।” राहुल गांधी ने कहा, “इस यात्रा के दौरान बहुत मज़ा आएगा।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (congress workers) को थोड़ी थकान आएगी और आप देखना लाखों किसान, लाखों युवा व बेरोजगार युवा (unemployed youth) इस यात्रा में शामिल होंगे और पूरे मध्य प्रदेश में चलकर दिखाएँगे। राहुल ने कहा, ये यात्रा हमने कन्याकुमारी (Kanyakumari) में शुरू की थी। जब हमनें शुरू की तो विपक्ष (Opposition) के लोगों ने कहा था कि हिंदुस्तान (Hindustan) 36 सौ किमी लंबा है। यह पैदल नहीं किया जा सकता। हम मध्य प्रदेश में आए हैं। यहाँ 370 किमी चलेंगे और तिरंगा (Tiranga) हम श्रीनगर (Srinagar) में लहराएँगे।”