योगी सरकार में माफियाओं की 2524 करोड़ की संपत्ति जब्त….
यूपी में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। योगी सरकार अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है। ऐसे में माफियाओं के लिए मुश्किल बढ़ती नजर आएंगी। जिनमें से 12 माफियाओं, 29 सहयोगी अपराधियों पर दोषसिद्ध हो चुका है। दो अपराधियों को फांसी की सजा दी गई है। जबकि अन्य को उम्रकैद और अर्थदण्ड दिया गया है। प्रदेश में 197 आरोपियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट, 405 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, 16 पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) जबकि 70 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर मचा बवाल, सेना का अपमान करने का लगा आरोप….
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिन अपराधियों ने काली कमाई से काला साम्राज्य खड़ा किया था, ऐसे माफियाओं की ढाई हजार करोड़ से ज्यादा संपत्ति हमने जब्त किए और आगे भी कार्रवाई करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार यूपी में सुशासन का राज स्थापित कर रही है। जिन भी अपराधियों ने उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ा है, उन्हें हमने चिन्हित करके कार्रवाई की है। गुंडाराज था, हमने उत्तर प्रदेश को बेहतर कानून व्यवस्था दी है। अपराधियों को जेल भेजा है। कानून व्यवस्था बेहतर होने की वजह से ही उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा निवेश आ रहा है। पूरी दुनिया के लोग यहां निवेश करने के लिए आ रहे हैं।