बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर मचा बवाल, सेना का अपमान करने का लगा आरोप….
नई दिल्ली। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Actress Richa Chaddha) एक विवादित ट्वीट (controversial tweet) करने के बाद बुरी तरह फंस गई हैं। इस एक्ट्रेस पर भारतीय सेना (Army) के अपमान का आरोप (allegation) लगा है। उन्होंने अपने ट्वीट में सेना की उत्तरी कमान के कमांडर (commander) के बयान का जिक्र करते हुए उसे चीन (China) की सीमा से सटे गलवान (Galwan) में सामने आ चुके एक पुराने घटनाक्रम से जोड़ा था। ऋचा चड्ढा ने जो ट्वीट किया है उसे बीजेपी (BJP) ने एक पब्लिसिटी स्टंट (publicity stunt) और सेना का अपमान बताया है। आपको बताते चलें कि सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lieutenant General Upendra Dwivedi) ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है।
इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, ‘गलवान (Galwan) हाय कह रहा है।’ बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अपमानजनक ट्वीट। @RichaChaddha कांग्रेस (Congress) और राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) की उपासक हैं इसलिए उनकी इस ट्वीट में भारत विरोधी सोच (anti india thinking) साफ़ नज़र आती है। इसलिए मैं @MumbaiPolice से उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई (legal action) की माँग करता हूँ।
‘ कई सोशल मीडिया यूज़र्स (social media users) ने सेना की आलोचना करने और भारत-चीन (India-China) के बीच हुए गलवान के संघर्ष (Battle of Galvan) में शहीद हुए जवानों के बलिदान (Sacrifice of martyred soldiers) का मज़ाक उड़ाने के लिए ऋचा चड्ढा को जमकर निशाने पर लेते हुए उनकी आलोचना की है। इसी सिलसिले में एक यूज़र ने लिखा, ‘गलवान में देश के लिए 20 बहादुर सैनिकों ने प्राणों की बाजी लगा दी लेकिन देखो कैसे एक अभिनेत्री सेना का मजाक उड़ा रही है।’ वहीं बहुत से लोगों ने एक्ट्रेस के ट्वीट को शर्मनाक (embarrassing) और दुर्भाग्यपूर्ण (unfortunate) भी करार दिया है।
कैंसर रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाती है हिप्नोथेरेपी : संजीव देशपांडे….