ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

रेलवे में नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए अच्छी ख़बर, अप्रेंटिस के 2521 पदों पर भर्ती के लिए माँगे गए आवेदन….

0

नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी (jobs in railway) की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन (application) का बेहतरीन मौका है। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने बड़े स्तर पर भर्तियाँ (recruitments) निकाली हैं। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन (notification) के मुताबिक, अप्रेंटिस (apprentice) के 2521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगे गए हैं। इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट (official website) wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में अप्रेंटिस के 2521 रिक्त पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी।

चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, केन्द्र सरकार ने संविधान पीठ को सौंपी फाइल….

जिसमें, सामान्य वर्ग (general class) के लिए 1046 पद, अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लिए 375 पद, अनुसूचित जनजाति (scheduled tribe) के लिए 181 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (Other backward classes) के लिए 674 पद और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (economically weaker sections) के लिए 245 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) (एनसीवीटी/ एससीवीटी से संबद्ध) होना चाहिए। वहीं, न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग (reserved category) के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

नैक की तैयारियों की कुलपति ने की समीक्षा….

पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट (merit list) तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के ज़रिए ही उम्मीदवारों (candidates) को भर्ती के लिए शॉर्ट लिस्ट (short list) किया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) की अप्रेंटिस भर्ती के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और पीडब्ल्यूडी श्रेणी (PWD Category) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

श्रद्धा मर्डर केस पर फडणवीस का बड़ा बयान, पुलिस की लापरवाही के चलते हुआ हादसा मगर सख़्त होगी कार्रवाई….

Leave A Reply

Your email address will not be published.