ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान हाफ नेकेड हालत में सिगरेट पीने वाली महिला जज 3 महीने के लिए सस्पेंड….

0

नई दिल्ली। ऑनलाइन सुनवाई (online hearing) के दौरान बिस्तर पर हाफ नेकेड (half naked) हालत में सिगरेट (cigarette) पीने वाली एक महिला जज के खिलाफ एक्शन लिया गया है। उन्हें 3 महीने के लिए सस्पेंड (suspend) कर दिया गया है। सोशल मीडिया (social media) पर कोलंबिया (Columbia) की इस जज (judge) का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। न्यायिक अनुशासनात्मक आयोग (judicial disciplinary commission) ने मंगलवार को 34 साल की जज विवियन पोलानिया (Judge Vivian Polania) के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कहा कि उन्होंने कई प्रशासनिक नियमों (administrative rules) का उल्लंघन किया है। वह अपने कर्त्तव्यों का पालन करने के लिए फिट नहीं हैं और न्यायिक ड्रेस कोड (judicial dress code) का पालन करने में भी विफल रहीं। nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, पोलानिया पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रही हैं।

बिजली के खंभे का सहारा नहीं ले पाएंगी केबल और टेलीकॉम कंपनियां, चुकाना होगा किराया….

लेकिन इस हफ़्ते Zoom पर एक आपराधिक मामले की सुनवाई (criminal trial) के दौरान वह हाफ नेकेड हालत में बिस्तर पर धूम्रपान (smoking) करती नज़र आईं तो बवाल मच गया। उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद अनुशासनात्मक समिति ने पोलानिया के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें तीन महीने के लिए पद से सस्पेंड कर दिया। इस दौरान उनके वेतन (salary) को भी रोक दिया जाएगा। समिति के 16 पन्नों के फैसले के अनुसार, पोलानिया ने सुनवाई के दौरान अपना कैमरा लगभग एक घंटे तक बंद रखा था। कैमरा (camera) ऑन होने पर वह बिस्तर पर लेटी दिखाई दीं। लग रहा था वह नींद में थीं। पोलानिया हाफ नेकेड हालत में कैमरे पर ही सिगरेट पी रही थीं।

योगी सरकार में माफियाओं की 2524 करोड़ की संपत्ति जब्त….

हालांकि, अपनी सफ़ाई में पोलानिया ने कैमरे पर हाफ नेकेड होने से इंकार किया है‌। साथ ही दावा किया कि वह सुनवाई के दौरान इसलिए बिस्तर पर थीं क्योंकि उस वक्त उन्हें ब्लड प्रेशर (blood pressure) और घबराहट (Nervousness) की समस्या थी। इसके अलावा पोलानिया ने अन्य जजों पर आरोप लगाया कि शॉर्ट ड्रेस पहनने के कारण उन्हें धमकाया जाता है। फिलहाल, सस्पेंड होने के बाद पोलानिया ने अपना इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट (Instagram deactivate) कर दिया है। उनके खिलाफ़ जाँच (investigation) जारी है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट पर मचा बवाल, सेना का अपमान करने का लगा आरोप….

Leave A Reply

Your email address will not be published.