ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

गंगा पर क्रूज चलाने की तैयारी…..

0

संगम तट पर 2025 में लगने वाले महाकुंभ की तैयारी अभी से शुरू हो गई है। इसका असर इस साल लगने वाले कुंभ मेले में भी दिखेगा। इस बार महाकुंभ मेला का क्षेत्रफल पिछली साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा होगा। कुंभ मेला बसाने के लिए योगी सरकार 6800 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इससे पहले 2019 में कुंभ के लिए 42 सौ करोड़ खर्च किया गया था। इस बार बजट बढ़ाया गया है। वहीं, 2019 में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे। इस बार 40 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना के संगम में पुण्‍य की डुबकी लगाने पहुंचेंगे। वहीं, इस बार 37 सौ हेक्टेयर में बसाने की तैयारी है। पिछली बार 22 पांटून पुल बने थे, इस बार 25 पांटून पुल बनाने की तैयारी है।

संविधान हमें दिशा दिखाता है ध्रुव तारा की तरहः प्रो. निर्मला एस. मौर्य….

इसके अलावा पिछली बार 15 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे, इस बार 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इस बार महाकुंभ में 22 हजार सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो पिछली बार इनकी संख्या मात्र 16 हजार ही थी। इसके अलावा 500 शटल बसों का संचालन होगा, पिछले कुंभ में 300 शटल बसें लगी थीं। महाकुंभ में 20 प्रमुख प्रवेश द्वार होंगे और 54 बड़े पार्किंग स्थल भी बनाए जाने की तैयारी चल रही है। महाकुंभ 2025 महादिव्य और महाभव्य के साथ अविस्मरणीय भी होगा। इस महाकुंभ में भारत का वैभव और गौरव पूरी दुनिया देखेगी।

सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने में महिलाओं का अहम् भूमिका- कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य….

Leave A Reply

Your email address will not be published.