पत्नी से अवैध संबंध होने पर बेटे ने किए बाप के 10 टुकड़े, पिता द्वारा लगातार की जा रही हरकतों से तंग था बेटा….
नई दिल्ली। पांडव नगर हत्याकांड (Pandav Nagar murder case) में दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने आज एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि पांडव नगर में रहने वाले अधेड़ के सौतेले बेटे (stepson) की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी होने पर सौतेले बेटे ने अपनी माँ के साथ मिलकर ना केवल उसकी हत्या (murder) कर दी, बल्कि शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में छुपा दिए। वहीं अगले कई दिनों तक वह इन टुकड़ों को एक-एक कर अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगाता चला गया। पुलिस ने आरोपी (accused) से पूछताछ (inquiry) के दौरान और भी कई संवेदनशील तथ्यों (sensitive facts) को उजागर किया है।
जबरन धर्मांतरण की घटनाओं पर केंद्र सरकार उठाएगी सख़्त कदम, कहा धर्म परिवर्तन मौलिक अधिकार नहीं….
हालांकि इसे चार्जशीट (chargesheet) का विषय बताकर सार्वजनिक (Public) नहीं किया जा रहा है। आरोपी बेटे दीपक ने बताया कि उसकी माँ ने कई शादियाँ की थी। अंतिम शादी उसने अंजन दास से की। जबकि वह अंजन दास से पहले वाले पिता कल्लू का बेटा है। उसने बताया कि अंजन ने भी चार-पाँच शादियाँ की थीं। इसके अलावा भी कई महिलाओं से उसके अवैध संबंध (illicit relation) थे। यहाँ तक कि घर के अंदर उसके सौतेले पिता ने उसकी पत्नी पर भी डोरे डाल रखे थे। उसे मामले की जानकारी हुई तो उसने अपनी माँ से बात की और फिर पिता को नशीली गोलियाँ (drug pills) दे दी।
कुलपति ने किया विरासत कला वीथिका का उद्घाटन….
जब वह नशे में धुत हो गया तो उसने पिता की हत्या कर दी। चूंकि वह पूरा शव (dead body) एक बार में घर से बाहर निकाल कर ठिकाने नहीं लगा सकता था, इसलिए उसने माँ के साथ मिलकर शव के टुकड़े-टुकड़े किए और अलग अलग स्थानों पर फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ (investigation) में आरोपी ने बताया कि उसने अपने पिता की हत्या तो कर दी, लेकिन शव काटने की हिम्मत नहीं हो रही थी। हाथ काँप रहे थे। ऐसे में उसने खुद भी उन्हीं नशीली गोलियों का सहारा लिया और फिर नशे की हालत में ही शव के टुकड़े करता चला गया।
फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन कर रहे गिरोह पर डीएम ने की सख़्त कार्रवाई, दर्ज कराया मुकदमा….
पुलिस ने बताया कि पहली बार 30 मई को अंजन दास के शव के टुकड़े मिले थे। कुछ सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी मिले। इन्हीं फुटेज के आधार पर मामले की जाँच (inquiry) करते हुए पुलिस ने आखिर आरोपी माँ बेटे को दबोच लिया है। अब पुलिस ने अंजन दास का डीएनए प्रोफाइलिंग (DNA profiling) कराने का फैसला किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात की रात में ही उसने शव के टुकड़े-टुकड़े तो कर दिए। उसी दिन एक टुकड़े को फेंक भी दिया, लेकिन अगले दिन की रात होने के इंतजार में इन टुकड़ों से बदबू उठने लगी।
ऐसे में एक टुकड़ा बाहर रखकर बाकी टुकड़ों को उसने फ्रिज में रख दिया था। वहीं अंधेरा होने के बाद उसने बाहर रखे टुकड़े को ले जाकर ठिकाने लगा दिया। आरोपी बेटे ने पिता के शव के टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंका था। इन टुकड़ों को फेंकने के लिए स्थान भी बहुत सोच-समझकर चुना था। उसने भरसक प्रयास किया कि ऐसी जगह पर टुकड़े फेंके जाएँ जहाँ चील कौए आसानी से उसे अपना ग्रास बना सकें। इसके अलावा उसने कुछ टुकड़े नाले में भी फेंके थे।
संविधान दिवस समारोह में शामिल PM मोदी ने कहा कि संविधान देने वाले के सपनों को वे करेंगे पूरा….