ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर दिया विवादित बयान, ‘रावण’ कहकर किया संबोधित….

0

गुजरात। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने गुजरात (Gujarat) में चुनावी सभा (election meeting) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित बयान (controversial statement) दिया था। वहीं अब उनके बयान पर बीजेपी (BJP) हमलावर है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National Spokesperson of BJP Sambit Patra) ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस (press conference) कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहना घोर अपमान है।

इससे पहले भी कांग्रेस नेता पीएम मोदी का अपमान कर चुके हैं। सबसे पहले कांग्रेस की चीफ रह चुकीं सोनिया गाँधी (Congress chief Sonia Gandhi) ने मोदी को मौत का सौदागर कह कर संबोधित किया था। आखिर इन लोगों को पीएम मोदी को अपमानित करके क्या मिलता है। संबित पात्रा ने कहा कि सुबोध कांत सहाय (Subodh Kant Sahai) ने मोदी को हिटलर (Hitler) की मौत मरने की बात कही। मोदी को कॉकरोच (Cockroach), यमराज (Yamraj), बंदर जैसे उपनाम कांग्रेस के नेताओं ने दिए। टुकड़े-टुकड़े गैंग, देश को खंडित करने वाले लोग पीएम मोदी को गाली देते हैं।

योगी सरकार का शिवपाल यादव को बड़ा झटका, ‘Z’ से फिर ‘Y’ कैटेगरी की कर दी सुरक्षा….

सभी गुजरातियों (Gujaratis) से अपील (appeal) है कि जिस पार्टी के अध्यक्ष ने मोदी का अपमान किया है, वो सब इस पार्टी को सबक सिखाएँ और शत प्रतिशत गुजराती घर से बाहर निकलें, लोकतांत्रिक (democratic) तरीके से कांग्रेस (Congress) के खिलाफ वोट (vote) देकर बदला लें। संबित पात्रा ने कहा कि आज पूरा देश और गुजरात क्षुब्ध है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को रावण (Ravan) कहा है। इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। जो नेता आज ग्लोबल नेता (global leader) बन गए हैं, ये सिर्फ मोदी जी का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश और गुजरात का अपमान है। गुजरात की जनता कांग्रेस को आईना दिखाएगी।

ये सिर्फ खरगे का बयान नहीं है, बल्कि सोनिया और राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का भी बयान है। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व चीफ सोनिया गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था। एक सप्ताह पहले मधुसूदन मिस्त्री (Madhusudan Mistri) ने पीएम मोदी को औकात दिखाने की बात कही थी। केवल रावण ही नहीं कहा गया बल्कि बार-बार औकात दिखाने की बात कही जाती है। पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) करके पाकिस्तान (Pakistan) को औकात दिखाई। क्या ये बात कांग्रेस वाले नहीं जानते हैं..?

पत्नी से अवैध संबंध होने पर बेटे ने किए बाप के 10 टुकड़े, पिता द्वारा लगातार की जा रही हरकतों से तंग था बेटा….

Leave A Reply

Your email address will not be published.