स्टंटबाजी करने वाले युवकों को पुलिस ने दी ऐसी सजा दूसरों के लिए भी बनेगी सबक….
मुरादाबाद: आए दिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले (Moradabad Bike Stunts) से सामने आया है। जिसमें एक बाइक पर पांच लोग बैठकर बीच बाजार स्टंट करते नजर आ रहे हैं। यहां एक बाइक पर एक दो या तीन नहीं बल्कि पांच लोग सवार नजर आए। युवक खुद की और सड़क पर चल रहे बाकी राहगीरों की जान को खतरे में डालते हुए बाइक पर स्टंट कर रहे थे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सबसे पीछे बैठे युवक ने अपने पैरों पर दोनों साइड एक-एक व्यक्ति बैठा रखा है।
सड़क की दुर्दशा से परेशान मोहल्लावासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन….
यानी अगर बाइक को कुछ हुआ या आस-पास से निकलते किसी बड़े वाहन से टक्कर हुई तो यह जानलेवा हो सकता है। बता दें कि जिले में यातायात माह मनाया जा रहा है। पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही शांतिभंग की धारा 151 में सभी को जेल भेज दिया। पुलिस ने बाइक को भी सीज कर लिया है। इसके अलावा 6500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक, पांचों युवक जिले के अदालतपुर इलाके के निवासी हैं। इनका नाम मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आरिफ, शमीम, इरशाद तथा मोहम्मद वसीम है।