रेलवे इन ट्रेनों में बंद करेगा RAC टिकट, जानें कब से मिलने लगेगी सुविधा….
रेलवे मंत्रालय ने ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत दी है। गरीब रथ जैसी ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल होने पर अब आरएसी का टिकट नहीं मिलेगा। रेलवे ने फैसला लिया है कि अगर कोई सीट खाली रही तो उसे सीधे कंफर्म कर दिया जाएगा। साफ शब्दों में कहे तो यह कि गरीब रथ के साइड मिडिल बर्थ की सीट सिर्फ कंफर्म टिकट वाले को ही दिया जाएगा। उन्हें एक सीट में 2 लोगों को बैठकर यात्रा करनी पड़ती है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था।
रेलवे मंत्रालय ने गरीब रथ के 09 बर्थ वाले कोचों के लिए रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) को पूरी तरह से खत्म करने संबंधित नोटिफिकेशन सभी जोनल रेलवे को भेज दिया है। ऐसे कोचों में अब केवल कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकते हैं। यात्री लंबे समय से इस नियम को बदलने की मांग कर रहे थे। यात्रियों की शिकायत के आधार पर ही रेलवे ने इस नियम को हटा दिया है। यह सुविधा 20 मार्च 2023 से देश के सभी 54 गरीब रथ ट्रेनों में लागू हो जाएगी। इससे प्रतिदिन हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। गरीब रथ देश में साइड मिडिल बर्थ वाली पहली ट्रेन है।
शिवपाल की कार्यकर्ताओं को खास सलाह, “पुलिस की पकड़ में मत आना और बुलाने पर तो बिल्कुल मत जाना”