ATI NEWS
पड़ताल हर खबर की ...

शिवपाल की कार्यकर्ताओं को खास सलाह, “पुलिस की पकड़ में मत आना और बुलाने पर तो बिल्कुल मत जाना”

0

मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव (by-election) में प्रचार (Publicity) करने पहुँचे शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अपने कार्यकर्ताओं को खास सलाह दी है। शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो झगड़ा (Fight) निपटाने मत जाना, क्योंकि अगर उसमें पड़े तो जेल (jail) चले जाओगे। इतना ही नहीं, शिवपाल ने कहा कि अगर पुलिस बुलाए तो भी मत जाना और पुलिस (police) की पकड़ में भी मत आना। शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई बीजेपी (BJP) से नहीं, पूरी सरकार (government) से है।

स्टंटबाजी करने वाले युवकों को पुलिस ने दी ऐसी सजा दूसरों के लिए भी बनेगी सबक….

प्रशासन (administration) और अधिकारियों (officers) से भी है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं (workers) को गुंडई (bullying) नहीं करने की सलाह दी। शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कोई गाली भी दे तो उसे बर्दाशत कर लेना, लेकिन पुलिस की पकड़ में मत आना। उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि कहीं झगड़ा हो रहा हो, तो उसे भी निपटाने के लिए नहीं जाएँ। नहीं तो प्रशासन उन्हें जेल में बंद कर देगा। इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने जनसभा में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को नया नाम दिया।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को नेताजी कहकर बुलाते थे। उसी तरह आज से अखिलेश यादव को छोटे नेताजी के नाम से बुलाया जाएगा। इस दौरान शिवपाल यादव ने बीजेपी के मैनपुरी से उम्मीदवार रघुराज शाक्य (Raghuraj Shakya) की तुलना बैलगाड़ी (Bullock cart) के नीचे चलने वाले कुत्ते से की। मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। सपा (SAPA) ने इस सीट से डिंपल यादव (Dimple Yadav) को टिकट दिया है। जबकि बीजेपी ने रघुराज शाक्य को टिकट दिया है।

सड़क की दुर्दशा से परेशान मोहल्लावासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन….

समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने चुनाव आयोग (Election Commission) में मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव (Rampur by-election) को लेकर शिकायत की है। सपा ने सरकारी तंत्र (government system) पर भेदभाव (discrimination) और तरफदारी का आरोप लगाया है। पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की अपील की। इससे पहले सपा ने प्रशासनिक अफसरों पर बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप (allegation) लगाया था। इससे पहले सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने भी सपा के कार्यकर्ताओं को अपने घर में न सोने की सलाह दी थी।

डिंपल यादव ने भोगाँव में चुनाव जनसभा में कहा था कि मैं अपने युवा मित्रों से कहना चाहती हूँ कि 4 दिसंबर को प्रशासन आप पर सख़्त कार्रवाई करेगा। 4 दिसंबर को आप अपने घरों में न सोएँ। 5 दिसंबर को आप वोट (vote) डालें और 6 दिसंबर को प्रशासन यहाँ से चला जाएगा। कोई आपको छू भी नहीं सकेगा। डिंपल ने महिलाओं से भी वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन महिलाओं पर सख़्ती नहीं दिखा सकता। डिंपल ने कहा, आप महिलाशक्ति हैं। आप लड़ सकती हैं। आप बाहर निकलिए और वोट ज़रूर करिए।

जौनपुर नगर पालिका का 1995 से 2017 तक का स्वर्णिम इतिहास….

Leave A Reply

Your email address will not be published.